73 वर्षीय निशक्त रामकिशन को बैसाखी पर खड़ा देख मंच से दौड़े सिसोदिया - श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
कुसमोदा में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने लोगों की समस्याएं जानी और जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मंच से उतरे मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
गुना। जिले के कुसमोदा में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आए थे. कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री सिसोदिया मंच से उठकर 73 वर्षीय कुसमोदा के निशक्त राम किशन के पास पहुंचे और उन्हें बैठने के लिए कुर्सी दी और उनकी समस्याएं जानी.