गुना। शहर में स्वच्छता बरकरार रखने एक बार फिर SDM शिवानी गर्ग ने पुरानी गल्ला मंडी में झाड़ू थाम कर सफाई की. अधिकारी को ऐसा करता देख मंडी प्रशासन, मंडी सचिव और व्यापारी गणों ने भी सफाई में हाथ बटाया. इसके बाद कई मोहल्लों में बैठक भी की गई. जहां खुद कलेक्टर भी पहुंचे और नागरिकों को समझाइश दी.
SDM ने हाथ में थामी झाड़ू, छुट्टी के दिन गल्ला मंडी में की सफाई - SDM did cleaning in Galla mandi
गुना SDM शिवानी गर्ग ने रविवार यानि आज अपनी छुट्टी शहर की पुरानी गल्ला मंडी में मंडी प्रशासन, मंडी सचिव और व्यापारी गणों के साथ सफाई कर बिताई.
कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने शहर के नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर बीड़ा उठाया था कि हम सभी को मिलकर गुना शहर को स्वच्छ बनाना है. शहर की स्वच्छता को लेकर काफी नवाचार भी किए गए. जिसमें शहर के सभी स्कूलों से लगभग 80 हजार वॉलंटियर स्टूडेंट भी शामिल हुए, जिन्होंने शहर को साफ करने का बीड़ा उठाया. जिसके तहत विभिन्न शासकीय कार्यालयों की बाउंड्री वॉल पर स्वच्छता संदेश से संबंधित चित्र उकेरे गए. इस कार्य को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अंजाम दिया.
यूं तो SDM के पास बहुत काम होता है लेकिन जिलाधीश भास्कर लक्षकार का सपना था जो उन्होंने शहर के सभी नागरिकों के साथ मिलकर देखा था. SDM शिवानी गर्ग ने बताया कि मिशन 10 में गुना आ जाए, इसके लिए सफाई अभियान चलाया गया है. हमारा शहर साफ रहे इसके लिए आज हमने पुरानी मंडी में न सिर्फ सफाई की.