गुना। जिले में पुरानी गल्ला मंडी में सफाई अभियान के दौरान कलेक्टर ने व्यापारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर कि जिसके बाद आज एसडीएम शिवानी गर्ग ने मंडी व्यापारियों की क्लास ली . एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचे मंडी सचिव रियाज अहमद ने भी व्यापारियों के असहयोग वाले रवैये पर खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए मंडी में साफ-सफाई रखने के निर्देश जारी किये.
एसडीएम ने गल्ला मंडी का किया निरीक्षण, साफ सफाई रखने के दिए निर्देश - जुर्माने की कार्रवाई
गुना में एसडीएम ने पुरानी गल्ला मंडी में सफाई अभियान के दौरान व्यापारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और मंडी में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये.
मंडी में पहुंचकर एसडीएम ने व्यापारियों को दी समझाइश
इस दौरान मंडी सचिव ने कहा कि मंडी के पास इतना बजट नहीं होता कि वे जगह-जगह सफाई कराती रहे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में किसी व्यापारी के प्रतिष्ठान के आस-पास गंदगी दिखाई देती है, तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कि जाएगी. इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता का जिम्मा अकेले सरकार और प्रशासन का नहीं है, बल्कि इसमें आम लोगों को भी सहयोग करना चाहिए.