गुना। SBI गुना ने 26वीं बटालियन पुलिसकर्मियों को एटीएम से होने वाली फ्रॉड, क्लोनिंग रोकने और अपने एप्प SBI योनो के बारे में जानकारी दी. शुक्रवार को दिए गए इस लाइव डेमो में बताया कि अब एसबीआई से बैंक ग्राहक बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे. इससे ग्राहक का लेनदेन न सिर्फ सुरक्षित होगा बल्कि वह एटीएम की फ्रॉडिंग और क्लोनिंग से भी बच सकेगा.
26 वीं बटालियन पुलिसकर्मियों को बताया एसबीआई योनो का उपयोग
गुना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 26वीं बटालियन के पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन बैंकिंग और योनो एप्प को उपयोग करने का लाइव डेमो दिया. अधिकारियों ने मौके पर ही इससे जुड़े सवालों के जवाब भी दिए, साथ ही एटीएम से होने वाले फ्रॉड, क्लोनिंग रोकने के बारे में जानकारी दी.
बैंक के अधिकारियों द्वारा इस मौके पर पुलिसकर्मियों को योनो एप्प की बारीकियों और लाभ के बारे में बताया गया. इसके अलावा नेटबैंकिग और अन्य कार्यों में इसकी उपयोगिता बताई गई. अधिकारियों ने मौके पर ही इससे जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. इस एप्प के जरिए ग्राहक वित्तीय सेवाओं के अलावा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज भी हासिल की जा सकेंगी.
इस मौके पर एसबीआई रीजनल ऑफिस से रविन्द्र जाट, कलेक्ट्रेट शाखा के मुख्य प्रबंधक एन गुप्ता, व्यावसायिक शाखा से अखिल गर्ग, राजेश पुरी और 26वीं बटासियन के जवान मौजूद रहे.