गुना। पंचायतों में सरपंची का रुतबा कितना होता है, इसका अंदाजा एक पंचायत चुनाव रद्द होने के बाद जाहिर की जा रही खुशी से देखने को मिलता है. ग्राम पंचायत (mp panchayat election 2022) चकदेवपुर के सरपंच जेमा नायक ने सिर्फ इस बात को लेकर वैसे ही जश्न बनाया जैसा सरपंच पद पर जीत के समय मनाया था. सरपंच ने बकायदा डीजे, बैंड के साथ जुलूस निकाला, उसका गांव में कई जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
मंदिर में चढ़ाया चढ़ावा
सरपंच ने पंचायत चुनाव रद्द होने की खुशी (happiness after cancelling mp panchayat election) में मंदिर में 51 हजार रुपए का चढ़ावा भी चढ़ाया. वहीं कन्या भोज भी कराया. इसके अलावा घर पहुंचने वाले लोगों को भी भोजन कराया गया. सरपंच का कहना है कि चुनाव रद्द हो चुके हैं. अब वह फिर से सरपंची ठोक कर करेंगे.