मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव रद्द होने पर सरपंच साहब ने मनाया जश्न, 51000 रुपये के बंटवाये लड्डू, कहा- अब ठोक के करूंगा सरपंची - गुना न्यूज

गुना में चकदेवपुर के सरपंच ने पंचायत चुनाव रद्द होने पर खुशी जतायी. सरपंच ने इलाके के मंदिर में 51000 रुपये का प्रसाद चढ़ाकर लड्डू (happiness after cancelling mp panchayat election) बांटे. उसका कहना है कि अब वह फिर से ठोक के सरपंची कर सकेंगे.

guna sarpanch
गुना सरपंच

By

Published : Jan 9, 2022, 5:51 PM IST

गुना। पंचायतों में सरपंची का रुतबा कितना होता है, इसका अंदाजा एक पंचायत चुनाव रद्द होने के बाद जाहिर की जा रही खुशी से देखने को मिलता है. ग्राम पंचायत (mp panchayat election 2022) चकदेवपुर के सरपंच जेमा नायक ने सिर्फ इस बात को लेकर वैसे ही जश्न बनाया जैसा सरपंच पद पर जीत के समय मनाया था. सरपंच ने बकायदा डीजे, बैंड के साथ जुलूस निकाला, उसका गांव में कई जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया.

सरपंच ने निकाला जुलूस

मंदिर में चढ़ाया चढ़ावा
सरपंच ने पंचायत चुनाव रद्द होने की खुशी (happiness after cancelling mp panchayat election) में मंदिर में 51 हजार रुपए का चढ़ावा भी चढ़ाया. वहीं कन्या भोज भी कराया. इसके अलावा घर पहुंचने वाले लोगों को भी भोजन कराया गया. सरपंच का कहना है कि चुनाव रद्द हो चुके हैं. अब वह फिर से सरपंची ठोक कर करेंगे.

2 साल तक पंचायत चुनाव नहीं होने की संभावना
सरपंच का कहना है कि 2 साल तक चुनाव की अब संभावना नहीं है. उसे यह अच्छा समय मिला है. इसमें वह गांव में और विकास का कार्य करेगा. सरपंच ने बताया कि वह 150 PM आवास बनवा चुका है. 250 लोगों के नाम प्रतीक्षा में है. इसी तरह CC रोड, खंरजा भी बनाया है.

बीहड़ का रॉबिनहुड! एक फौजी क्यों बन गया चंबल का सबसे खूंखार डाकू, 23 हत्याएं और 500 किडनैपिंग का रिकॉर्ड

हालांकि पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव रद्द हुए हैं. लेकिन फिर से चुनाव कब होंगे. इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. 2 साल कार्यकाल बढ़ा है. इसे लेकर भी कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. सरपंच स्वत: ही संभावना जाता रहे हैं कि 2 साल तक उनका कार्यकाल बढ़ा है. लेकिन इस संबंध में कोई आदेश नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details