गुना। अहिरवार समाज संघ के तत्वावधान में शहर सहित जिलेभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती उत्साह उमंग के साथ मनाई गई. जयंती कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई.
उत्साह-उमंग के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती, पूजा का भी किया गया आयोजन - Ravidas Jayanti
गुना में अहिरवार समाज के लोगों ने रविदास जयंती पर शहर में चल समारोह और पूजा का आयोजन किया.
![उत्साह-उमंग के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती, पूजा का भी किया गया आयोजन Sant Ravidas Jayanti celebrated with enthusiasm in guna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6016244-thumbnail-3x2-i.jpg)
गुना में रविदास जयंती समारोह
गुना में रविदास जयंती समारोह
इसके बाद समाज के लोगों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान जयंती कार्यक्रम में समाज के कई लोग मौजूद रहे. जो बैंड बांजे की धुन पर नाचते गाते नजर आए.