गुना।लाल परेड ग्राउंड पर जिला पुलिस बल ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर एक रुटीन एंटी बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन रखा, जिसमें एक तरफ से पुलिस की टीम बलवा करने वालों का अभिनय कर रही थी तो दूसरी ओर से कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पुलिस बलवा करने वालों को कंट्रोल करने के लिए मुस्तैद था. वहीं इसके साथ ही प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दी जा रही थी कि आप लोग उधम ना करें, अपने घरों में चले जाएं लेकिन बार-बार चेतावनी के बाद भी जब बलवा धारियों द्वारा पथराव किया गया तो खुद कलेक्टर भास्कर लक्षकार आगे बढ़ते हुए बलवा करने वालों को खदेड़ते नजर आए.
रुटीन एंटी बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन, पुलिस ने जमकर किया अभ्यास
गुना के लाल परेड ग्राउंड पर जिला पुलिस बल ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर रुटीन एंटी बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें एक तरफ पुलिस की टीम बलवा और दूसरी ओर से कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल बलवा करने वालों को कंट्रोल करने के लिए मुस्तैद था. जिसके साथ-साथ कलेक्टर भास्कर लक्षकार आगे बढ़ते हुए बलवा करने वालों को खुद खदेड़ते हुए नजर आए.
रुटीन एंटी बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन
कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने बताया का ये एक मॉडल है, जिसके माध्यम से कभी भी अचानक आने वाली परिस्थिति से निपटने में पुलिस और प्रशासन कितना मुस्तैद है इसकी जांच की जाती है. वहीं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया की इससे हमें फोर्स की तैयारियों को जानने में मदद मिलती है ये एक रूटीन प्रक्रिया है. वहीं एंटी मॉकड्रिल में कलेक्टर भास्कर लक्षकार सहित एसपी तरुण नायक और एडिशनल एसपी तेज सिंह बघेल समेत प्रशासन और पुलिस के जवान शामिल हुए.
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:42 PM IST