गुना। चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए हजारों समर्थकों ने राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी धाम में अर्जी लगाई. कामखेड़ा बालाजी पहुंचे हजारों समर्थकों ने बालाजी मंदिर पर पूजा आराधना कर बालाजी के दर्शन किए. उसके बाद महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई. इस मौके पर झालावाड़ कांग्रेस के कार्यकर्ता कुसुमलता मीणा, इंजीनियर हुकुम चंद मीणा, कामखेड़ा बालाजी ट्रस्ट पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.
चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए कामखेड़ा बालाजी धाम में विधायक ने लगाई अर्जी - chachouda news
गुना जिले के चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी धाम में अर्जी लगाई.
दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जब से चाचौड़ा के विधायक बने हैं, तभी से चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसी को लेकर पदयात्रा कुंभराज मध्यप्रदेश से राजस्थान के झालावाड़ जिले के कामखेड़ा बालाजी के लिए निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
कामखेड़ा बालाजी धाम पदयात्रा करते जा रहे विधायक लक्ष्मण सिंह का राजस्थान में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. मनोहरथाना में कांग्रेसी कार्यकर्ता कुसुमलता, धार्मिक नगरी कामखेड़ा बालाजी धाम पर इंजीनियर मीणा ने स्वागत किया.