गुना। जिले में बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के मार्गदर्शन में समाज ने संपूर्ण रूप से अपने आप को घरों में सीमित कर इंटरनेट के माध्यम से जोड़ लिया है. वही सारे धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों का संचालन स्मार्ट फोन पर एप और प्रत्यक्ष जुड़ाव से कर रहे हैं.
गुरुवार से हुई बोहरा समाज के रमजान की शुरुआत वही रमजान के पवित्र माह के लिए एक सप्ताह ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, वही प्रत्येक परिवार को रमजान के रोजे व अन्य जरूरत के मद्देनजर खाद्यान्न सामग्री, इफ्तारी का सामान घरों पर पहुंचा दिया गया है.
लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में इकट्ठे होने का प्रावधान समाप्त कर हर सदस्य अपने घर पर नमाज़ पढ़ने और इबादत करने के लिए इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.
धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने पूरी दुनिया में बसे समाज जनों के लिए एक अनुकरणीय आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार प्रत्येक घर में दी गई लिस्ट के अनुसार सामान वितरित किया गया है और सामान की लिस्ट को बहुत ध्यान से विश्लेषण कर तैयार किया गया है. वही पूरे रमजान महीने के लिए 30 दिन का सामान प्रदान किया गया है और साथ ही प्रत्येक घर में नमाज अदा करने का आदेश भी दिया गया है.