मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के लिए आज का दिन दुर्भाग्यपूर्ण- प्रभात झा - राहुल गांधी इटली दौरे पर

राहुल गांधी के विदेश दौरे पर प्रभात झा ने तंज कसा है. प्रभात झा ने कहा कि अपनी ही पार्टी के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं, जो अपनी पार्टी का नहीं हो सका वो देश क्या होगा. कांग्रेस तो बिखर चुकी है.

Prabhat Jha
प्रभात झा

By

Published : Dec 28, 2020, 8:02 PM IST

गुना।राज्यसभा सांसद प्रभात झा गुना दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. प्रभात झा ने राहुल गांधी को दोगला बयान देने वाला नेता बताया.

प्रभात झा का बयान

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी के इटली में होने पर प्रदेश में जमकल सियासत हो रही है. इसी क्रम में सांसद प्रभात झा ने कहा कि आज का दिन राजनीति के लिए दुर्भाग्य वाला दिन है. 136 साल पुरानी पार्टी के स्थापना दिवस पर उनका ही नेता विदेश चला गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि सचिन के पिता का निधन होने के बाद भी वे मैदान छोड़कर नहीं लौटे थे, लेकिन कांग्रेस का नेता अपनी पार्टी के स्थापना दिवस मनाने के लिए छुट्टियां रद्द नहीं कर पा रहा.

गुना दौरे पर प्रभात झा

वहीं किसान आंदोलन को लेकर प्रभात झा ने कहा कि किसानों के कंधों का दुरुपयोग किया जा रहा है. जबकि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा हिमायती देश में कोई नहीं है. राहुल गांधी इस मामले में दोगला बयान देते हैं. साल 2015 में वह खुद संसद में किसानों के हितों को लेकर इस तरह का बिल लाने के समर्थन में थे. वह चाहते थे कि किसानों का माल बाजार में कहीं भी खरीदा जा सके. यह बिल वर्षों से लम्बित था, जिसे नरेंद्र मोदी ने धरातल पर लाने की हिम्मत जुटाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details