गुना। मिलावटखोरों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को कैंट क्षेत्र में संचालित एक नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कई ब्रांडों के खाली पैकेट, अमानक मावा और हानिकारक खाद्य तेल बरामद किया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है. कार्रवाई की भनक मिलते ही फैक्ट्री संचालक और उसके कर्मचारी मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार कैंट क्षेत्र में बज्रांग सोसायटी के पास वाली गली में अमर चौबे नामक व्यक्ति द्वारा नमकीन फैक्ट्री का संचालन किया जाता है. जिला प्रशासन को सूचना मिली कि फैक्ट्री में घटिया स्तर के नमकीन का निर्माण किया जा रहा है. शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एसडीएम अंकिता जैन की अगुवाई में राजस्व और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान टीम को नमकीन के विभिन्न ब्रांडों के खाली और भरे पैकेट मिले. जिनमें बेहद घटिया और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नमकीन भरकर बाजार में बेचा जा रहा था. इसके अलावा मौके से 20 बोरी से अधिक मैदा भी बरामद किया गया है. यह मैदा भिंड जिले से मंगवाया गया था.