गुना। शहर में खुलेआम केमिकल युक्त नकली दूध का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है. गुना में कई जगहों पर सिंथेटिक दूध बनाने का काम चल रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर रविवार को आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों और दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी कर हजारों लीटर दूध नष्ट किया. साथ ही जांच के लिए सिंथेटिक दूध के नमूने भी लिये.
नकली दूध के खिलाफ प्रशासन सख्त, छापेमारी कर हजारों लीटर दूध किया नष्ट - raid-on-milk-shops-and-dairy-operators
गुना में कई जगहों पर सिंथेटिक दूध बनाने का काम चल रहा था. रविवार को आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों और दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी कर हजारों लीटर दूध नष्ट किया.
शहर के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से दूध बनाकर बेचने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी. जिसके आधार पर एसडीएम शिवानी गर्ग के निर्देश पर जगदीश कॉलोनी स्थित ममता डेयरी के गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां दूध एवं दूध से बनी सामग्री को अवैध रूप से बनाया जा रहा था. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.
उक्त दुकान से घरेलू उपयोग में लाने वाले सात सिलेंडरों को भी जब्त किया है. वहीं टीम ने बिना अनुमति के बनाये जा रहे सभी प्रोडक्ट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है, साथ ही शहर के 6 बड़े डेयरी संचालकों की दुकानों एवं गोदामों पर भी कार्रवाई की गई है.