गुना। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम पर जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. प्रशासन की टीम ने जब 6 से ज्यादा आईटीआई संस्थानों पर छापामार कार्रवाई की तो तमाम तरह की गड़बड़ियां सामने आई.
6 से ज्यादा ITI संस्थानों में बड़ा फर्जीवाड़ा, छापेमार कार्रवाई में कई गड़बड़ियां आई सामने
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर कलेक्टर ने एक टीम गठित कर आईटीआई संस्थानों पर छापामार कार्रवाई की.
प्रशासन ने आईटीआई संस्थानों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें किसी संस्थान में फैकल्टी मौजूद नहीं थी तो कहीं मानक आधारित उपकरण ही नहीं थे. वहीं एक संस्थान ने तो छात्रों को ट्रेनिंग दे रहे फैकल्टी की 1 महीने की उपस्थिति ही एडवांस में दर्ज कर रखी थी. बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने 3 सदस्यीय टीम गठित की थी. जिसने आईटीआई संस्थानों में छापामार कार्रवाई की. जांच टीम ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है. जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.