मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में बंपर आवक, एक दिन में 12 हजार 847 क्विंटल गेहूं की खरीदी - guna news

गुना कृषि उपज मंडी से गेहूं की बंपर आवक हुई. एक दिन के अंदर 12 हजार 847 क्विंटल गेहूं खरीदी की गई.

Agricultural produce market
कृषि उपज मंडी

By

Published : Apr 6, 2021, 12:18 PM IST

गुना। कृषि उपज मंडी से लेकर खरीदी केन्द्रों पर सोमवार को आवक बढ़ी. इससे खरीदी केन्द्र और मंडी में किसानों की भीड़ लगी रही. जिले में मंडी सहित खरीदी केन्द्रों पर करीब 337 किसान अपनी उपज बेंचने के लिए पहुंचे. जिनसे 12 हजार 847 क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई, जबकि चना बेंचने के लिए 90 किसानों पहुंचे, जिनसे 1,342 क्विंटल खरीदी की गई. खरीदी केद्रों उपज की बंपर आवक दर्ज की गई.बता दें कि 27 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी अवकाशों के चलते बंद थी. इसके बाद शनिवार और रविवार को खरीदी केन्द्र बंद रहे. खरीदी केन्द्रों में किसान सुबह से ही पहुंचने लगे थे. दोपहर होते-होते केन्द्र परिसर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खचाखच भर गया.

कृषि उपज मंडी
  • आवक से सड़कों पर लगा जाम

मंडी खुलते ही सोमवार को खरीदी में बंपर आवक की वजह से सड़कों पर पूरे दिन किसानों की ट्रैक्टर ट्राली की संख्या बढ़ गई. जिससे सड़कों पर दिन में कई बार जाम लगता रहा, जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

गेहूं की खरीदी
  • एक दिन में हुई 12 हजार 847 क्विंटल गेहूं खरीदी

समर्थन मूल्य केंद्रों पर गेहूं खरीदी का काम चल रहा है. अभी एक दिन में खरीदी केन्द्रों पर 12 हजार 847 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है. वहीं शनिवार को खरीदी केंद्र बंद रहा, वहीं रविवार को भी खरीदी बंद रही, कनिष्ट नागरिक आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे ने बताया कि अभी एक दिन में 12 हजार 847 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को छुट्टी थी. सोमवार को खरीदी हुई है. उन्होंने बताया कि किसानों को खरीदी के 7 दिन में उपज का भुगतान होगा. राशि का भुगतान उनके खातों में भोपाल से किया जाएगा.

12 हजार 847 क्विंटल गेहूं खरीदी

इस बार डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य, प्रशासन की तैयारी पूरी

अधिकांश खरीदी केंद्रों पर किसान नहीं पहुंच रहे हैं, तो वहीं केंद्र प्रभारियों का कहना है कि दस-दस किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं ताकि किसान अपनी सुविधा अनुसार केंद्रों पर पहुंच सकें. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे केंद्रों पर किसानों के पहुंचने लगेंगे. वहीं खरीदी केंद्रों के अलावा सायलो पर भी किसान अपनी उपज बेंचने पहुंच रहे हैं. कुछ इलाकों में अभी गेहूं कटाई का कार्य भी चल रहा है, जिससे केंद्रों पर कम संख्या में किसानों का पहुंचना हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details