मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में पंजाबी समाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Punjabi society

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में गुना में पंजाबी समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

Punjabi society to protest against the attack on Nankana Sahib Gurdwara
ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में पंजाबी समाज

By

Published : Jan 6, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:29 PM IST

गुना। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का पंजाबी समाज ने विरोध किया है. इस दौरान पंजाबी समाज ने एक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में पंजाबी समाज

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सचिव हरवीर सिंह सूद ने बताया कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर सैकड़ों कट्टरपंथी लोगों की उग्र भीड़ में पत्थरबाजी कर गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की कोशिश की गई, जिसके बाद से ही वहां तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से एक वीडियो भी सामने आया है, जहां सिखों को ननकाना साहिब से भगाने और पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी दी है, जो बहुत निंदनीय कृत्य है.

पंजाबी समाज ने इस घृणित और दु:खद घटना का पुरजोर विरोध किया है. ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वे पाकिस्तान सरकार से इस घटना के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करने का दबाव डालें.

Last Updated : Jan 6, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details