गुना। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का पंजाबी समाज ने विरोध किया है. इस दौरान पंजाबी समाज ने एक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सचिव हरवीर सिंह सूद ने बताया कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर सैकड़ों कट्टरपंथी लोगों की उग्र भीड़ में पत्थरबाजी कर गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की कोशिश की गई, जिसके बाद से ही वहां तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.