मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना में लगाया गया सार्वजनिक सेनिटाइज टनल, एक बार निकलने पर होंगे सेनिटाइज - Public Sanitize tunnel installed

कोराना महामारी दिन-प्रतिदन भयाभय होती जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस से 44 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 5 सौ से अधिक उसकी जद में आ चुके हैं. कोरोना से निपटने के लिए गुना एसपी ने शहर में एक सेनिटाइज टनल लगवाया है, जानिए उसकी खासियत...

public sanitize tunnel
सार्वजनिक सेनिटाइज टनल

By

Published : Apr 13, 2020, 9:59 PM IST

गुना। एसपी तरुण नायक ने स्थानीय जय स्तंभ चौराहे पर एक सेनिटाइज टनल बनवाया है. जिसमें शहर के आम नागरिकों को कोविड-19 के चलते सेनिटाइज होने की सुविधा मिलेगी. पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने बताया कि इसमें नागरिकों को टनल के एक तरफ से दूसरी तरफ निकल कर जाना होगा. इतने में वह सेनिटाइज हो जाएंगे. सेनिटाइजिंग के लिए बेहतर क्वॉलिटी के सेनिटाइजर का प्रयोग किया गया है.

गुना में लगाया गया सार्वजनिक सेनिटाइज टनल

अभी तक पुलिस को सेनिटाइज करने के लिए स्थानीय पुलिस लाइन एसपी ऑफिस और कुछ थानों में यह व्यवस्था उपलब्ध थी, लेकिन अब आम नागरिकों के लिए एवं जो पुलिस स्टाफ यहां ड्यूटी कर रहा है, उसके लिए यह पहली सेनिटाइज टनल बनाई गई है.

दरअसल कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने अपने फोर्स को सेनिटाइज करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों में सेनिटाइजिंग टनल लगाए थे, उसी क्रम में स्थानीय जय स्तंभ चौराहे पर यह सेनिटाइजिंग टनल लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details