गुना।जिला कारागार में बंद एक कैदी की रविवार रात गुना अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अवैध शराब के मामले में दोषी 40 वर्ष के भगवान सिंह को 3 जून को गुना जेल भेजा गया था. यह कैदी एचआईवी पॉजिटिव (Hiv Positive) था, उसे रविवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
- शराब तस्कर था मृतक कैदी
गुना जेल के अधीक्षक दिलीप सिंह के मुताबिक, कैदी भगवान सिंह को जामनेर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसे न्यायालय के आदेश पर 3 जून को गुना जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 11:30 बजे कैदी को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उसे जेल के चिकित्सकों की सलाह पर जिला अस्पताल भेजा गया. जेल अधीक्षक के कहा कि मृतक भगवान सिंह आपराधिक मामलों में पहले भी जेल में बंद रह चुका है.