गुना। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शिवपुरी में 622 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात कही है. झा ने कहा कि इस जमीन के सरकारी दस्तावेज भी हैं. उन्होंने कहा कि ये जमीन सहरिया आदिवासियों की है, जिस पर सिंधिया परिवार ने कब्जा जमा रखा है.
सहरिया आदिवासियों की 622 बीघा जमीन पर सिंधिया ने किया कब्जाः प्रभात झा - गुना
शिवपुरी में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सहरिया आदिवासियों की 622 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने लगाया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने इस जमीन पर आदिवासियों का हक छीना है.
![सहरिया आदिवासियों की 622 बीघा जमीन पर सिंधिया ने किया कब्जाः प्रभात झा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3766873-thumbnail-3x2-bhll.jpg)
उन्होंने गुना में कहा कि जिस जमीन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कब्जा जमाया उस जमीन के बकायदा सरकारी कागज भी हैं. इस बात की जानकारी सीएम कमलनाथ को भी देने की बात कही है. उस पूरी जमीन पर बाउंड्री वॉल कर दी गई है. एक सरकारी अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्होंने आरोप लगाया कि एक पुराने आईएएस अधिकारी जो कभी ग्वालियर के कलेक्टर रहे उनके निर्देशन में वर्तमान डिप्टी कलेक्टर उस जमीन के सारे कागजों की ऐसी तैसी कर रहे हैं, कागजों का कबाड़ा कर रहे हैं.
सीएम कमलनाथ से आग्रह करते हुए प्रभात झा ने कहा कि अगर वह कहें तो सारे कागज उनको मुहैया करा दूंगा. वे उनकी जांच करवाएं, शिवपुरी की वह सरकारी जमीन सहरिया आदिवासियों की है. इसलिए उस जमीन पर सहरिया जनजाति का एक बड़ा संहग्रालय बनाया जाए. जिससे इस जनजाति की लुप्त होती संस्कृति को बचाया जा सके.