मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभात झा ने सिंधिया पर कसा तंज, कहा- खुद को हारा हुआ नहीं मान रहे ज्योतिरादित्य

राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया. झा ने कहा कि सिंधिया हारने के बाद भी खुद को हारा हुआ नहीं मान रहे. वे खुद को महाराज समझते हैं, जबकि वे दिन चले गए.

prabhat-jha-has-given-a-statement-on-jyotiraditya-scindia
झा ने सिंधिया पर साधा निशाना

By

Published : Jan 8, 2020, 1:13 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 7:26 AM IST

गुना। राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. प्रभात झा ने कहा कि, गुना-शिवपुरी सीट हारने के बाद भी सिंधिया खुद को हारा हुआ नहीं मान रहे हैं. वे अभी भी खुद को राजा मानते हैं.

प्रभात झा का सिंधिया पर निशाना


प्रभात झा ने कहा कि, सिंधिया सांसद केपी यादव के बच्चों पर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. राजनीति में क्रिया और कर्म करना चाहिए. लेकिन वो तो बदले की राजनीति कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि, जो भी सिंधिया कर रहे हैं वो सब कमलनाथ देख रहे हैं. लेकिन परेशानी यह है कि ज्योतिरादित्य कभी बिना पद के रहे नहीं हैं. इसलिए उनको लग रहा है कि, अब खेल खत्म हो गया है, लिहाजा वे भाजपाइयों के पीछे पड़े हैं.


इस दौरान राज्यसभा सांसद ने सीएम कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया. जमीन अतिक्रमण मामले में उन्होंने कहा कि सीएम को सारे सबूत दे आऊंगा. इसके बाद देखता हूं कि वे कितनी कार्रवाई करते हैं. उन्होंने अशोकनगर के देवेंद्र ताम्रकार का समर्थन करते हुए कहा कि, उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर झा की सफाई


बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान पर झा ने सफाई देते हुए कहा कि, उन्हें जनता ने बराबर चुनकर भेजा है. अधिकारियों को उनकी बात सुनना चाहिए थी. हर जनप्रतिनिधि का सम्मान करना प्रशासन की पहली जवाबदारी होनी चाहिए. चाहे वह पक्ष हो या विपक्ष हो.

Last Updated : Jan 8, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details