गुना। कोरोना संक्रमण के बीच 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कई नए नवाचार दिखाई देंगे. ऐसा ही एक नवाचार और व्यवस्था गुना जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इसके तहत पहली बार दिव्यांग, कोरोना संदिग्ध और 80 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान का विकल्प दिया जा रहा है. इससे पहले डाक मतपत्र की व्यवस्था केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए की जाती थी. इस प्रक्रिया को सफल और प्रभावी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग निरंतर निगरानी रखे हुए हैं. मतदान की इस नई प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इन तीन विशेष श्रेणी वाले मतदाताओं को 9 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा.
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए गुना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया की निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए, ये व्यवस्था लागू की है जिसमें कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर आने के लिए बाध्य नहीं हैं. इसके लिए जिले की बमोरी विधानसभा में चार हजार लोगों को चयनित किया गया है.