मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुलिस अधीक्षक ने की लोगों से अपील, बच्चा चोर गिरोह के वीडियो को बताया अफवाह

By

Published : Jul 24, 2019, 11:28 PM IST

कुंभराज थाना पुलिस बस में से कुछ महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी जिसके बारे में अफवाह फैलाई जा रही है कि वह बच्चे चोरी करने वाली महिलाए थी.

एसपी ने बच्चा चोर गिरोह के वीडियो को बताया अफवाह

गुना। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि बच्चा चोर गिरोह की जो अफवाहें जिले में चल रही हैं, वो गलत है. पुलिस अधीक्षक ने साफतौर पर कहा है कि इन अफवाहों से बचें और अगर किसी पर शक हो या कोई भी घटना दिखाई दे तो 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दें.

एसपी ने बच्चा चोर गिरोह के वीडियो को बताया अफवाह

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुंभराज थाना पुलिस बस में से कुछ महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस वीडियो के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है कि वह बच्चे चोरी करने वाली महिलाएं थी. जबकि वह चोरी के मामले में पकड़ी हुई महिलाएं थी जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तार महिलाओं में शामिल कुछ महिलाएं बर्तन चुराने वाली आरोपी थी.

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने अपील की है कि मॉब लिंचिंग या किसी के साथ मारपीट करना अनावश्यक जान लेना यह सरासर कानून के खिलाफ है और दंडनीय है. अगर इस तरह की कोई भी घटना किसी व्यक्ति को दिखाई देती है तो तत्काल 100 नंबर डायल करे, पुलिस पहुंचकर अपनी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details