गुना। कोरोना वायरस के चलते शहर और जिले की सीमा में दोपहिया वाहनों पर 15 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी लोग अपने वाहनों को लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि पुलिस रोजाना ही ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते आज सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा, एएसआई योगेश शर्मा द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में विभिन्न जगहों पर वाहनों की धरपकड़ की और 50 से भी अधिक वाहनों को पुलिस की गाड़ी में भरकर ट्रैफिक थाने भिजवाया गया.
पुलिस ने जब्त किए 50 से अधिक वाहन, लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर गाड़ियां लेकर निकल रहे लोग - ट्रैफिक थाने
गुना में लॉकडाउन के चलते भी कुछ लोग अपने वाहनों को लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया है.
कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार ही इस तरह की कार्रवाई शहर में की जा रही है, लेकिन फिर भी वाहन चालक शहर में गाड़ियां चलाते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब पुलिस ने चालानी कर्रवाई के साथ वाहनों की जब्ती करना भी शुरू कर दिया है. इस कार्रवाई को देख अनेकों वाहन चालक तो रास्ते बदलकर लौटते हुए नजर आए. पुलिस द्वारा वाहन जब्ती की भनक लगते ही दोपहिया वाहन चालक शहर की सड़कों से गायब हो गए. पुलिस द्वारा ये कार्रवाई बूढ़े बालाजी, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क के पास सदर बाजार आदि जगहों पर की गई. जिसमें 50 से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं.