मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: पुलिस ने एक महीने में बरामद किए चोरी के 20 मोबाइल, उनके मालिकों को किया सुपुर्द - चोरी के मोबाइल

गुना जिले में पुलिस ने चोरी के मोबाइल तलाशने के लिए एक टीम का गठन किया है, इस साइबर सेल ने पिछले एक महीने में 20 चोरी के मोबाइल बरामद किए, जिन्हें पुलिस ने उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया.

पुलिस ने किए चोरी हुए 20 मोबाइल बरामद

By

Published : Aug 21, 2019, 12:54 PM IST

गुना। पुलिस ने एक अच्छी पहल करते हुए चोरी के मोबाइल तलाशने के लिए एक सेल का गठन किया है, जिसने एक महीने में 20 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. बरामद किए गए सभी मोबाइल उनके मूल मालिकों को लौटा दिए गए.

गुना में पुलिस की नई पहल
इसस पहले मोबाइल चोरी होने पर उसके मिलने की उम्मीद नहीं होती थी. इसके साथ ही पिछले कुछ सालों में मोबाइल चोरी के मामले भी काफी बढ़ गए हैं, जिसको देखते हुए पुलिस ने इस टीम का गठन किया है. ये टीम IMEI नंबर को ट्रेस करके मोबाइल की लोकेशन और उसको इस्तेमाल करने वाले तक पहुंचती है.

पुलिस की इस पहल के बाद अभी तक 40 से ज्यादा मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं. एसपी की इस पहल से लोग बहुत खुश हैं और उनकी दिल खोलकर तारीफ भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details