गुना। शिकारी पुलिस मुठभेड़ मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी का मंगलवार सुबह हरिपुरा के जंगलों में एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस को आरोपी की देर रात रुठियाई इलाके में लोकेशन मिली थी. इसके बाद पुलिस आरोपी की सर्चिंग में लग गई. मौका पाकर सुबह आरोपी को हरिपुरा के जंगल में ढेर कर दिया गया. यह पुलिस का तीसरा एनकाउंटर है. इससे पहले पुलिस ने शहजाद खान को बिदोरिया के जंगल में मारा था. (three policemen killed in guna encounter)
क्या बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुना हत्याकांड में दो और गिरफ्तारीःवहीं गुना पुलिस हत्याकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने नौशाद और शहजाद के पिता निसार खान और बड़े भाई सिराज खान पर एफआईआर की है. इन पर नौशाद का शव छिपाने और सरकारी राइफल फेंकने का आरोपी बताया गया है. घटना के दो दिन बाद गिरफ्तारी दिखाई गई, जबकि इन्हें उसी दिन सुबह पुलिस घर से उठा ले गई थी. राइफल बरामद होने की कहानी भी समझ से परे है.
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गृहमंत्री बोले- आरक्षक को भी लगी गोलीः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना जिले के धर्मावदा भदोली मार्ग पर तड़के सुबह छोटू उर्फ जहिर के होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई. छोटू ने सरेंडर करने के स्थान पर पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिस आरक्षक को गोली लगी है. गाड़ी पर भी गोलियां लगी हैं. जवाबी कार्रवाई में अपराधी छोटू मारा गया. अभी दो लोग और फरार हैं.
सवालों के घेरे में गुना मुठभेड़, समाजसेवी ने सीजेएम कोर्ट में लगाई याचिका, कहा- एनकाउंटर ने रॉलेट एक्ट की दिलाई याद...
धरनावदा थाना क्षेत्र के हरीपुरा और भदोडी के जंगल में सुबह 4:00 से 5:00 के बीच आरोपी के मूवमेंट की सूचना मिली और पुलिस लगातार सर्चिंग के दौरान इस क्षेत्र में थी. आमने-सामने की गोलीबारी में आरोपी ढेर किया गया. इस आरोपी का नाम छोटू खान बताया जा रहा है.
राजीव कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक
अब तक ये कार्रवाई हुईःपुलिस ने मामले में 9 को नामजद आरोपी बनाया है. अब तक 3 आरोपी नौशाद, शहजाद और छोटू पठान को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. 4 को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस पर हमले के आरोपी सोनू उर्फ शफाक खान और मोहम्मद जिया खान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इन दोनों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में इनके पैर में गोली मारी थी. आरोपी गुल्लू खान उर्फ गोलू और विक्की उर्फ दिलशाद फरार हैं. नौशाद और शहजाद के भाई सिराज खान और पिता निसार खान को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है.
क्या था मामलाःगुना में शुक्रवार तड़के 5 से ज्यादा शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मुठभेड़ में एक शिकारी नौशाद खान भी मारा गया था. पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस एक्शन में आई. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी सिर्फ शहजाद की ही हुई है, जो कि वारदात वाली रात मारे गए नौशाद का भाई है. शनिवार देर शाम हुए शहजाद के एनकाउंटर में धीरेंद्र गुर्जर नाम का पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.