मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक चालक का अपहरण करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मांगी थी 18 लाख रुपए की फिरौती - Dharnavada Police Station Area

गुना जिले में ट्रक चालक का अपहरण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं अन्य की तलाश की जा रही है.

Police arrested accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2020, 4:26 PM IST

गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में 17 से 18 दिसंबर 2020 को अपहरण हुए एक ट्रक ड्राइवर को मुक्त कराने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

  • ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर मांगी फिरौती

वारदात के दौरान बदमाशों ने एबी रोड पर स्थित गादेर गुफा के पास ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर लिया था. इसके बाद बदमाश अपहृत को जंगलों में लेकर घूमते रहे. इस मामले की जानकारी लगते ही धरनावदा थाना पुलिस ने तत्काल विशेष टीम गठित की, जिसके बाद टीम को किशनगढ़, भटोदिया, विलास और बिलोनिया के जंगलों में सर्चिंग के लिए भेजा गया.

  • एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को छोड़ने के लिए परिजनों से 18 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. तभी शक होने पर पुलिस ने बिलोनिया निवासी कुछ लोगों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि जंगल में खाने-पीने का सामान रखा हुआ है. ये जानकारी मिलते ही पुलिस जंंगल की सर्चिंग करने पहुंची, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को छुड़ा लिया गया. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details