ग्वालियर। शहर की खराब सड़कों को लेकर जूते चप्पल त्यागने का ऐलान कर चुके ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का एक फोटो वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में मंत्रीजी चप्पल पहने हुए आराम से सोफे पर बैठे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह फोटो मंगलवार का है जब कल उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर प्रभारी जिले गुना में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने नंगे पैर शहर की सड़कों पर भ्रमण किया, लेकिन जब पुलिस ऑफिसर मैश में पहुंचे तो मंत्रीजी चप्पल पहने हुए थे. मंत्री जी का यह चप्पल पहने हुए फोटो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
चप्पल त्यागने वाले मंत्रीजी का स्लीपर पहने हुए फोटो वायरल, कांग्रेस ने प्रद्युम्न सिंह को बताया नौटंकीबाज नेता - मंत्रीजी का फोटो वायरल
यह फोटो मंगलवार का है जब कल उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर प्रभारी जिले गुना में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने नंगे पैर शहर की सड़कों पर भ्रमण किया, लेकिन जब पुलिस ऑफिसर मैश में पहुंचे तो मंत्रीजी चप्पल पहने हुए थे. मंत्री जी का यह चप्पल पहने हुए फोटो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. minister Pradyuman Singh, Pradyuman Singh Photo viral, Pradyuman gimmicky leader
मंत्री ने किया था ऐलान जब तक सड़कें ठीक नहीं होगी चप्पल नहीं पहनेंगे: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शहर की खराब सड़कों को लेकर चप्पल त्यागने का एलान किया था. उन्होंने कहा है कि जब तक शहर की खराब सड़कें ठीक नहीं हो जाती तब तक वे नंगे पैर ही रहेंगे. मंत्रीजी ने कहा कि इन खराब सड़कों पर चलकर जनता जो मुसीबत खेलती है मैं भी नंगे पैर चलकर इस मुसीबत को महसूस करूंगा. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को चप्पल छोड़े हुए लगभग 1 सप्ताह हो गया है और वह लगातार ग्वालियर शहर में भ्रमण के दौरान नंगे पैर देखे जा रहे हैं, लेकिन कल मंगलवार को वे अपने प्रभार वाले जिले गुना में पहुंचे थे जहां उन्होंने नंगे पैर शहर का भ्रमण किया. इसके बाद जब मंत्रीजी पुलिस ऑफिसर मैच में पहुंची तो उनके पैरों में चप्पल नजर आईं. अब चप्पल पहने मंत्रीजी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MP Guna : बदहाल सड़कें देखकर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चप्पल त्यागी, बोले - नंगे पैर चलूंगा तो जनता का दर्द समझूंगा
कांग्रेस ने बताया नौटंकीबाज नेता:उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के चप्पल पहने वायरल हुए फोटो पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सिर्फ नौटंकीबाज नेता हैं. उनकी हालत ऐसी हो गई है कि कोई भी अधिकारी उनकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है. अपनी ही विधानसभा में सड़के नहीं बनवा पा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने जनता को गुमराह करने के लिए चप्पलें पहनना छोड़ दी है. यह जनता के साथ धोखा कर रहे हैं जनता को दिखाने के लिए कैमरे के सामने चप्पल छोड़ते हैं और अंदर जाकर चप्पल पहन लेते हैं.