गुना। जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की एक पहल इन दिनों खासी रंग ला रही है, पुलिस हर रोज चोरी हुए मोबाइलों को ढूंढ़ कर उन्हें वास्तविक मालिकों को सौंप रही है. अब तक तकरीबन 250 मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल गुम होने के बाद भी मिल चुके हैं. इसी क्रम में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गुम हुए 25 मोबाइलों को बरामद कराया और उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया.
खोए हुए मोबाइल लौटाने की पुलिस की पहल, अब तक लौटा चुके हैं 250 मोबाइल - खोए हुए मोबाईलों को ढूड़ रही पुलिस
गुना जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की एक पहल इन दिनों खासी रंग ला रही है, पुलिस हर रोज चोरी हुए मोबाइलों को ढूंढ़ कर उन्हें वास्तविक मालिकों को सौंप रही है.
![खोए हुए मोबाइल लौटाने की पुलिस की पहल, अब तक लौटा चुके हैं 250 मोबाइल Police searching for lost mobiles](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5677580-thumbnail-3x2-img.jpg)
खोए हुए मोबाइलों को खोज रही पुलिस
खोए हुए मोबाइल लौटाने की पुलिस की पहल
एसपी के मुताबिक सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह मोबाइल चोरी अथवा गुम होने की सूचना पर तत्काल एक्शन लें ताकि साइबर सेल की मदद से गुम हुए मोबाइलों को जल्द से जल्द खोजा जा सके.
Last Updated : Jan 11, 2020, 10:48 PM IST