गुना।बिजली की समस्या से परेशान सिंगवासा चक की ग्रामीण महिलाएं 12 सिंतबर यानी शनिवार को व्यस्ततम हनुमान चौराहे पर धरने पर बैठ गईं, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं सूचना लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां महिलाओं को जाम लगाने के मामले में कार्रवाई की धमकी देकर उठा दिया गया, जिसके बाद महिलाएं गुहार लगाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची.
ग्रामीण महिलाओं ने अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई, जिसमें गांव में पिछले लंबे समय से लाइट नहीं है. इस पर अधिकारियों ने बिजली समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की, जहां बीते 6 माह से विद्युत सप्लाई ठप पड़ी हुई है.
महिलाओं ने बताया कि जब खेतों में पानी जा रहा था, तब कृषि फीडर पर बिजली सप्लाई चालू थी. उसी दौरान केवल सिंगल फेस लाइट ग्रामीणों को मिली, लेकिन सिंचाई होने के बाद फीडर पर बिजली सप्लाई बंद हो गई. इसके बाद से ही गांव के सभी लोग लाइट के बिना जीवन यापन करने को मजबूर हैं.
मौके पर मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने अपनी पीड़ा मुखर होते हुए अधिकारियों से कहा कि जब तक गांव में लाइट चालू नहीं होगी, तब तक सभी कलेक्ट्रेट में बैठे रहेंगे. इस पर डिप्टी कलेक्टर आरबी सिंडोस्कर ने कहा कि जहां बैठना है वहां बैठ जाओ.
इसी दौरान गुस्साए ग्रामीणों को पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया. वहीं तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने स्थिति को भांपते हुए बिजली अधिकारी को मौके पर बुलाया और समस्या निराकरण के लिए अधिकारी को गांव भी भेजा.