मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई, दो दुकानों से भारी मात्रा में पीडीएस का गेहूं जब्त - पीडीएस का गेंहू और डीजल बरामद

चाचौड़ा तहसील में दो दुकानों से बड़ी मात्रा में पीडीएस का गेहूं, चावल और चना के साथ डीजल बरामद किया गया है, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

पीडीएस का गेंहू और डीजल बरामद

By

Published : Nov 7, 2019, 11:11 AM IST

गुना। चाचौड़ा तहसील के बटावदा गांव की दो दुकानों पर एसडीएम राजीव समाधिया ने छापामार कार्रवाई की है, जहां से बड़ी मात्रा में पीडीएस का गेहूं, चावल और चना के साथ डीजल बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में पीडीएस का गेहूं जब्त

एक दुकान से 681 बोरी गेहूं, चावल और चना मिला है. वहीं 1 हजार 200 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. वहीं दूसरी दुकान से पीडीएस का 45 बोरी गेहूं, 24 बोरी चना, 650 लीटर पेट्रोल सहित अन्य कीटनाशकों का अवैध भंडारण मिला है. प्रशासनिक टीम को दोनों दुकानों से बड़ी मात्रा में यूरिया का अवैध भंडारण भी मिला है. दोनों दुकानों से सामग्री बरामद करने के बाद एसडीएम समाधिया ने मौके पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के सामने फाइल प्रस्तुत कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details