खाद्य विभाग ने जब्त किया पीडीएस के चावल से भरा ट्रक, गोदाम को किया सील - खाद्य विभाग
खाद्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोन में एक ट्रक को जब्त किया गया है, जिसमें पीडीएस के चावल की बोरियां भरी हुई थीं. वहीं जिस गोदाम से गेंहू खरीदा गया उसे भी सील कर दिया गया है.
पीडीएस के चावल की बोरियां
गुना। आरोन में बड़ी मात्रा में पीडीएस के चावल की बोरियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया है. जिसके बाद जाट पुरा क्षेत्र स्थित वैष्णव ट्रेडर्स के व्यापारी राजकुमार जैन के गोदाम पर छामार कार्रवाई की गई है. जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया है. ट्रक में पाया गया चावल, इसी गोदाम से खरीदा गया था.