मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने जब्त किया पीडीएस के चावल से भरा ट्रक, गोदाम को किया सील - खाद्य विभाग

खाद्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोन में एक ट्रक को जब्त किया गया है, जिसमें पीडीएस के चावल की बोरियां भरी हुई थीं. वहीं जिस गोदाम से गेंहू खरीदा गया उसे भी सील कर दिया गया है.

पीडीएस के चावल की बोरियां

By

Published : Sep 19, 2019, 4:46 PM IST

गुना। आरोन में बड़ी मात्रा में पीडीएस के चावल की बोरियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया गया है. जिसके बाद जाट पुरा क्षेत्र स्थित वैष्णव ट्रेडर्स के व्यापारी राजकुमार जैन के गोदाम पर छामार कार्रवाई की गई है. जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया है. ट्रक में पाया गया चावल, इसी गोदाम से खरीदा गया था.

बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल हुआ बरामद
खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी और नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता ने व्यापारी राजकुमार जैन के गोदाम पर छापा मारा और उसे सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी के मुताबिक व्यापारी पहले तो गोदाम को अपना बताने से इनकार करता रहा. पूछताछ के बाद उनसे खुद का गोदाम होना स्वीकार किया. गोदाम में करीब 350 बोरी पीडीएस का चावल रखा है, जो सरकारी बारदाने में से भरी हुई हैं. हालांकि व्यापारी का कहना है कि उसे मार्केट से सरकारी बारदाना खरीदा और चावल भरा है. बीते दिन इसी व्यापारी ने एक ट्रक में 600 बोरी पीडीएस का चावल भेजा था. शिकायत मिलने पर डिप्टी कलेक्टर ने आरोन पहुंचकर ट्रक की जांच के बाद उसे जब्त कर लिया और आरोन थाने में रखवा दिया. जब ट्रक चालक से कागजात मांगे गए तो वह दस्तावेज पेश नहीं पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details