मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पवन भार्गव ने हासिल किए 100 फीसदी अंक, परिजनों में खुशी - Madhya Pradesh Board of Secondary Education

एमपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें प्रदेश की टॉप-1 लिस्ट में गुना के 3 छात्रों ने बाजी मारी है, इनमें से एक हैं मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले पवन भार्गव.

Pawan Bhargava
पवन भार्गव

By

Published : Jul 4, 2020, 5:19 PM IST

गुना। एमपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं, जिसमें प्रदेश की टॉप-10 की लिस्ट में गुना के 17 छात्रों ने बाजी मारी है. वहीं मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ने वाले पवन भार्गव ने 100 प्रतिशत अंक लाकर टॉप एक में स्थान बनाया. पवन भार्गव की इस कामयाबी के बाद परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है. लक्ष्यदीप धाकड़ ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरूजन और परिवार को दिया है. उन्होंने बताया की वे अभी भविष्य को लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं, फिलहाल वे 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं.

पवन भार्गव ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक

ईटीवी भारत से चर्चा में पवन भार्गव ने बताया वे प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे, जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त हुआ है. उनके पिता पुजारी और मां हाउस वाइफ हैं. मध्यम वर्गीय परिवार के पवन अपने माता पिता और गुरुजनों का अपनी इस कामयाबी के लिए शुक्रिया किया है.

100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र

  • भिंड मेहगांव से अभिनव शर्मा
  • गुना से लक्ष्यदीप धाकड़, प्रियंक रघुवंशी और पवन भार्गव
  • पन्ना से चतुर कुमार त्रिपाठी
  • मंदसौर से हरिओम पाटीदार
  • उज्जैन राजनंदिनी सक्सेना और नागदा से सिद्धार्थ सिंह शेखावत
  • महू-इंदौर से कविता लोधी और पीथमपुर से हर्ष प्रताप सिंह
  • विदिशा से मुस्कान मालवीय और देवांशी रघुवंशी
  • भोपाल से कर्णिका मिश्रा
  • रायसेन देहगांव से प्रशांत विश्वकर्मा और बरेली वेदिका विश्वकर्मा

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं की परीक्षा में 62.84 प्रतिशत ने छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं, 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और 360 छात्रों ने टॉप 10 की मेरिट में जगह बनाई है. इसके अलावा लड़कियों ने इस बार भी छात्रों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्राओं में जहां इस बार 65.87 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. वहीं 60.09 छात्र पास हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details