मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दवाइयों का रिकॉर्ड नहीं मिलने पर मेडिकल स्टोर सील - दवाओं का रिकॉर्ड

गुना में एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयों का रिकॉर्ड नहीं रखने पर मेडिकल संचालक के खिलाफ तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए स्टोर को सील कर दिया.

patni-medical-store-sealed-due-to-lack-of-records-of-medicines
दवाइयों का रिकॉर्ड नहीं मिलने पर पाटनी मेडिकल स्टोर सील

By

Published : Apr 26, 2021, 6:51 AM IST

गुना।जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज में काम आने वाली दवाओं का रिकॉर्ड नहीं रखने एक मेडिकल दुकान को सील कर दिया है. जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई सुगन चौराहा स्थित पाटनी मेडिकल स्टोर पर की है. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची एक टीम ने मेडिकल संचालक से फेबिफ्लू और फेबिपाइवीर ड्रग का रिकॉर्ड मांगा था. लेकिन संचालक ने रिकॉर्ड देने में पहले असमर्थता जताई, इसके बाद तत्काल हाथ से लिखते हुए रिकॉर्ड उपलब्ध कराया.

दवाइयों का रिकॉर्ड नहीं मिलने पर पाटनी मेडिकल स्टोर सील

मनमानी कर रहा था स्टोर संचालक, कलेक्टर ने दिए सील करने के आदेश

जिससे प्रशासनिक अधिकारी संतुष्ट नहीं आए और दुकान सील कर दी, मामला थाने तक भी पहुंचा. जहां बताया गया कि संचालक ने टीम को कार्रवाई के दौरान रोकने का प्रयास किया. उधर मेडिकल संचालक ने टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए मामले को केमिस्ट एसोसिएशन के बीच पहुंचाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details