गुना। जिले के बालाजी अस्पताल में मरीज को लेकर आए परिजनों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और स्टाफ से मारपीट भी की. मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
मरीज के परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट - Balaji Hospital Guna
गुना जिले के बालाजी अस्पताल में तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
जिले के बालाजी अस्पताल में रात लगभग सवा 9 बजे भुल्लनपुरा निवासी जसवंत सिंह को उपचार के लिए लाया गया. यहां अस्पताल स्टाफ द्वारा जसवंत का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी, तो घायल के परिजन उग्र हो गए. देखते ही देखते अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. अस्पताल के कांच तोड़े गए और एक चिकित्सक सहित स्टाफ के साथ मारपीट की.
जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनोज गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सात लोगों पर नामजद और एक अन्य के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ सहित बलवा करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.