मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का निधन, लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से थीं ग्रसित - मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मां निधन

मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से ग्रसित थीं.

Panchayat Minister Mahendra Singh Sisodia mother dies in guna
महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का निधन

By

Published : Oct 9, 2020, 3:18 AM IST

गुना।मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और गुना जिले की बमोरी विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया की माताजी इंदिरा देवी सिसोदिया का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां ने भोपाल के चिरायु अस्पताल में अंतिम सांस ली. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की माताजी इंदिरा देवी सिसोदिया लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से ग्रसित थीं.

कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली थी. लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के संक्रमण से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और गुरुवार देर शाम उनका निधन हो गया. उनके पुत्र महेंद्र सिंह सिसोदिया बमोरी में चुनावी संघर्ष जारी होने के बाद भी अपनी मां के निरंतर बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से भोपाल ही पहुंच गए थे. उनकी मां की अंतिम यात्रा निज निवास से शुक्रवार दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details