गुना।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल के मार्गदर्शन में 13 जून 2023 को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया ईवीएम मशीन से की जाएगी. संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरबी सिण्डोस्कर ने बताया कि मतगणना 17 जून 2023 को प्रात: 8 बजे से विकासखण्ड स्तर पर की जाएगी. कुल ग्राम पंचायत जिनका निर्वाचन होना है, उनमें जनपद पंचायत गुना के अंतर्गत कलेछरी, रेहपुरा तथा रिछैरा. जनपद पंचायत चांचौड़ा के अंतर्गत खानपुरा, खेजड़ारामा, पाखरियापुरा, जटेरी. जनपद पंचायत राघौगढ़ के अंतर्गत सारसहेला, आवन, परसोलिया, लक्ष्मणपुरा, परेवा और बैरवास में इस प्रकार कुल 13 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होना है.
Panchayat By-election Guna: 13 जून को पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान, 17 को आयेगा परिणाम - Panchayat by election 2023
गुना में पंचायत उप चुनाव के लिए 13 जून को वोटिंग है. पंचायत उप निर्वाचन के तहत जिले में 13 सरपंचों के निर्वाचन के लिए मतदान 7 बजे से शुरू होगी. 36 मतदान केंद्रों पर 19581 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोंग करेंगे. संबंधित मतदान केन्द्र क्षेत्रों में मदिरा की दुकानें पर बंद रहेगी.
कुछ खबरें यहां पढ़ें
- MP Assembly Election 2023: प्रियंका गांधी का PM पर वार, मोदीजी की गालियों से लंबी घोटाले की लिस्ट
- Vijay Sankhnad Rally: प्रियंका गांधी के हाथों में किस संकल्प का नारियल, ‘नर्मदे हर’ 2023 में कांग्रेस की नैया पार लगा पाएगा
- MP Vijay Sankhnad Rally: मां नर्मदा की आरती करने पर ट्रोल हुईं प्रियंका गांधी और कमलनाथ, BJP ने कहा 'ढोंगी नाथ'
गुना में इतने केंद्रों पर होगा मतदान: इस पंचायत उप चुनाव में कुल 19,581 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 36 हैं, जिनमें संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 08 तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 13 है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कुल मतदान दल 36+10 रिजर्व = 46 गठित किये गये हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट 12 एवं सेक्टर ऑफिसर की संख्या 13 है. जो मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण कर शांतिपूर्ण मतदान करायेंगे. मतदान दिवस के दिन संबंधित मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाली मदिरा दुकानें बंद रहेंगी. संबंधित प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवश्यक पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगा एवं भ्रमण भी करेगा. मतदान दलों को मतदान केंद तक पहुंचने के लिए बस एवं जीपों की व्यवस्था की गयी है. मतदान के लिए समस्त चुनावी तैयारियां कर ली गयी हैं. पंचायत मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी.