गुना। बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम से ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है. ऑनलाइन की गई इस ठगी के मामले में जिला पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के दमन से गिरफ्तार किया है. जबकि उसके अन्य साथी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
गुना पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार
फाइनेंस कंपनी से डाटा लेकर करता था ठगी
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक अब अधिकांश लोग बैंक के नाम से एटीएम पर दर्ज 16 डिजिट का नंबर और ओटीपी देने से बचते हैं. लिहाजा अब ठगों ने अपना तरीका पूरी तरह से बदल लिया है. ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह फाइनेंस कंपनियों से लोगों का डाटा खरीदता है. जिसका इस्तेमाल कर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना लेता है. ठगी करने का यह तरीका खुद गिरफ्तार हुए आरोपी ने बताया है.
दरअसल गुना एरोड्रम के समीप रहने वाले कमल कुमार वर्मा 21 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अनजान शख्स ने खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर उनके खाते से 17हजार उड़ा लिए. फरियादी के मुताबिक उसने अपना लैपटॉप बजाज कंपनी से फाइनेंस कराया था।और जिस शख्स ने उसके खाते से पैसे उड़ाए थे उसके पास इस बात की पूरी जानकारी थी.
इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन हासिल कर उसे गुजरात के दमन से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मुकेश गोस्वामी ने बताया कि वह झारखंड जिले के देवगढ़ का रहने वाला है वह अपने साथी अरविंद सिंह के साथ मिलकर कई लोगों ठगी का शिकार बना चुका है.