गुना। लॉकडाउन में लंबे समय से फंसे पलायन कर रहे मजदूरों के लिए गुना का हाइवे श्राप बनता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन शनिवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये दुर्घटना भदौरा के पास से दोपहर करीब 2 बजे की है. पिअकप और मोटर साइकिल में भिड़ंत के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक व्यक्ति सैय्यद शराफत अली की मौत हो गई. मरने वाला युवक भिमंडी चौथा निजामपुरा जिला कल्याण का निवासी बताया गया है.
मौत का हाइवे ! तीन दिन से लगातार इस इलाके में हो रहे हादसे
जिले के भदौरा के पास पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक एक शख्स की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए.
एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि उक्त परिवार मार्च के महीने में महाराष्ट्र से प्रतापगढ़ यूपी में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते ये लोग यही फंस गए थे.
लंबे समय तक यह परिवार यूपी से नहीं निकल पाया. परमिशन होने के बाद यह यूपी से मुंबई जा रहे थे, तभी भदौरा के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें इस परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए. वहीं मोटर साइकिल सवार दो युवक भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिनका उपचार किया जा रहा है.