गुना। जिले में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा अभिकरण और मानव अधिकार आयोग की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला और सत्र न्यायाधीश आरके कोष्टा समेत कलेक्टर भास्कर लक्षकार मौजूद रहे. स्वच्छ पर्यावरण, मानवाधिकार विषय पर लोगों को जागरूक किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस: कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक
गुना जिले में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में जिला और सत्र न्यायाधीश आरके कोष्टा समेत कलेक्टर भास्कर लक्षकार मौजूद रहे.
जिला और सत्र न्यायाधीश आरके कोष्टा ने बताया कि मानवाधिकार हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है, इसके संरक्षण के लिए मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया है. मानव अधिकारों के उल्लंघन का एक भी प्रकरण उनके पास अभी तक नहीं आया है, यह जनमानस में जागरूकता की कमी और जानकारी के अभाव को दर्शाता है. उन्होंने संबंधित विभाग और मीडिया से इसके समुचित प्रचार-प्रसार करने की अपील की है.
कार्यशाला में मौजूद कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने बताया कि व्यक्ति को राष्ट्र से प्रदत्त अधिकार हम सभी को मिलते हैं, ये छीने नहीं जा सकते. व्यक्ति को गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए बिना किसी भेदभाव के क्षमता के साथ न्याय मिलने चाहिए.