मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: एसडीएम की कार्रवाई में अधिकारी के घर मिली ईवीएम मशीन, उपयंत्री एके श्रीवास्तव को किया सस्पेंड - officer suspended

मतदान के पहले शनिवार रात गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के बमोरी के सेक्टर प्रभारी ए के श्रीवास्तव के घर से ईवीएम मशीन बरामद की गई है. जिसके बाद अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

अधिकारी के घर मिली ईवीएम मशीन

By

Published : May 12, 2019, 5:43 PM IST

गुना। प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर रविवार सुबह से मतदान हो रहा है. लेकिन शनिवार रात गुना जिले में अधिकारी के घर मिली ईवीएम मशीन ने हड़कंम मचा दिया है. मामला सामने आने के बाद अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

अधिकारी के घर मिली ईवीएम मशीन

चुनाव कार्य में नियुक्‍त अधिकारी के घर यह ईवीएम मिली है. बताया जा रहा है कि बरामद की गई ईवीएम को अधिकारी रविवार को सीधे मतदान केंद्र लेकर जाने की तैयारी में था. जानकारी के मुताबिक रविवार को मतदान के लिए सभी मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण की गई थी. इस बीच चुनाव कार्य में नियुक्‍त अधिकारी के दुर्गा कॉलोनी स्थित घर में ईवीएम मिली. अधिकारी का नाम एके श्रीवास्तव बताया जा रहा है.

जब ईवीएम के संबंध में वरिष्‍ठ अधिकारियों को जानकारी लगी तो तुरंत कार्रवाई कर श्रीवास्‍तव को निलंबित कर दिया गया है. गुना एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की और मशीन को लेकर ट्रेजरी में जमा कराया. गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के बमोरी के सेक्टर प्रभारी ए के श्रीवास्तव (उपयंत्री) को निलंबित कर उनका प्रभार नायाब तहसीलदार श्री डोंगरे को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details