गुना। भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष के साथ मारपीट और बाद में उन्हीं पर एफआईआर दर्ज करवाने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने भाजपा पदाधिकारी और उनके परिवार को घर में बंद कर दिया और स्वयं थाने जाकर एफआईआर दर्ज करा दी. बाद में मंडल कोषाध्यक्ष ने अधिकारियों को फोन लगाया, तब कहीं जाकर डायल-100 पहुंची और परिवार को घर से बाहर निकाला.
छत डालने के मामले में विवाद
घटनाक्रम के अनुसार, बीजेपी आरोन मंडल के कोषाध्यक्ष दिनेश लोधी (राकेश नरवरिया) का अपने ही पड़ोसियों से निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था. दिनेश के मुताबिक, उनके और पड़ोसी के घर के बीच एक गैलरी है. आरोपी अशोक लोधी को जब पीएम आवास योजना का लाभ मिला, तो वह इस सार्वजनिक गैलरी पर भी छत डालने लगा.
कोषाध्यक्ष के साथ मारपीट
दिनेश ने जब मना किया तो आरोपी लड़ने पर उतारू हो गया, कई दिनों तक मामले में कहा सुनी चलती रही. जिसकी समय-समय पर दिनेश ने थाना में शिकायत भी की, लेकिन आपसी विवाद समझकर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके बाद गुरुवार को जब छत डालने की प्रक्रिया शुरु हुई, तो दिनेश ने मौके पर जाकर दूसरे पक्ष को समझाने की कोशिश की. जिसके बाद अशोक और उसका परिवार मारपीट पर उतारू हो गए.