गुना। फेसबुक अकाउंट पर मीडिया के लिए अभद्र भाषा और अश्लील पोस्ट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. वहीं एक घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें की चाचौड़ा के तीन मुस्लिम युवकों ने अपने फेसबुक अकाउंट से मीडिया के बारे में अश्लील गालियां और अभद्र भाषा का उपयोग कर पोस्ट किया था. जिससे नाराज स्थानीय पत्रकार संघ ने चाचौड़ा थाना पुलिस में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक गिरफ्तार - guna news
गुना के चाचौड़ा में तीन मुस्लिम युवकों ने फेसबुक पर मीडिया के बारे में अश्लील गालियां और अभद्र भाषा का उपयोग किया था. नाराज स्थानीय पत्रकार संघ ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक गिरफ्तार
दरअसल गुना जिले के चाचौड़ा कस्बे में शेरू खान नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी थी. जिसके उपरांत चाचौड़ा थाना पुलिस ने स्थानीय पत्रकार संघ की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर इन्हें गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कई बार आम नागरिकों से अपील की थी की सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट ना करें. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.