गुना। धनोरिया गांव में हत्या का मामला सामने आया है, जहां राशन की दुकान पर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक के परिजन का कहना है कि हत्याकांड के समय मौके पर पटवारी भी मौजूद थे. आरोपियों और मृतक के परिवार में लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी.
गुना: दिन-दहाडे़ शख्स की हत्या, पुरानी रंजिश बनी वजह - guna
गुना जिले के धनोरिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते दिन दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं परिजनों का कहना है कि घटना के दौरान पटवारी भी वहां मौजूद था, पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है.
बमौरी विधानसभा क्षेत्र के धनोरिया गांव में कन्हैयालाल धाकड़ नाम के व्यक्ति की शनिवार दोपहर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल अर्जुन पर मामला दर्ज किया गया है. जबकि मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हत्या के पहले राशन दुकान को लेकर कहासुनी हुई थी. इस दौरान राशन दुकान पर किसी मामले की जांच करने तहसीलदार और पटवारी पहुंचे थे. थोड़ी देर बाद तहसीलदार चली गई, लेकिन पटवारी के साथ मारपीट की गई. हत्या किस तरह की गई, इसकी जानकारी नहीं मिली है.
मृतक के पुत्र ने बताया कि आरोपियों से परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही थी. कभी खेत के विवाद में तो कभी रास्ते के विवाद में मृतक कन्हैयालाल के साथ मारपीट की गई थी. किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बमौरी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है.