गुना। नगरपालिका क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों और संस्थाओं पर बकाया करों की वसूली के लिए नपा प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके चलते कई बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं. इतना ही नहीं नगरपालिका सीएमओ तेज सिंह यादव खुद बकायादारों के पास जाकर चेतावनी दे रहे हैं. ताकि नगरपालिका को राजस्व की अधिक से अधिक आय हो सके.
गुनाः नगर पालिका ने बड़े बकायेदारों पर कसा शिकंजा, भेजे गए नोटिस
गुना नगरपालिका क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों और संस्थाओं पर बकाया करों की वसूली के लिए नपा प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके चलते कई बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं. नगरपालिका सीएमओ तेज सिंह खुद बकायादारों के पास जाकर चेतावनी दे रहे हैं.
सीएमओ ने बताया कि बीते कुछ दिनों में शहर के 4-5 बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसा गया है. उन्हें जलकर और सम्पत्तिकर जमा करने के लिए चेताया गया है. इन बकायादारों ने नपा से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है. सीएमओ के अनुसार बीएसएनएल कार्यालय पर नपा का साढ़े चार लाख का सम्पत्तिकर बकाया है. इस मामले में जिला दूरभाष अधिकारी ने जल्द ही निराकरण का वादा नपा से किया है. इसी तरह शहर के सबसे बड़े स्कूल वंदना और क्राइस्ट पर भी बकाया 80 लाख की वसूली के लिए दबाव बनाया गया है. दोनों ही शिक्षण संस्थाओं ने जल्द से जल्द अपने प्रबंधन से चर्चा कर कर जमा कराने का आश्वासन दिया है. एक अन्य बकायादार बोहरा मस्जिद कॉम्पलेक्स से भी 12.81 लाख रुपए की वसूली को लेकर चेतावनी दी गई है.
सीएमओ ने बताया कि वसूली के साथ-साथ आमजन की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में से शहर के विभिन्न वार्डों में 35 निर्माण कार्य शुरु कराए गए हैं. जिनमें नाली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही नपा अपने राजस्व को लेकर भी चिंतित है.