मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छोटे से अमरपुरा पाटई की रीना ने गांव का नाम किया रोशन, मल्टी नेशनल कंपनी ने ऑफर की जॉब - Reena's selection in Multi National Company

गुना के राघोगढ़ के अमरपुरा पाटई गांव में रहने वाली इस बेटी को एक निजी कंपनी ने 3 लाख से ऊपर के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है.

Multi National Company offers 3 lakh 75 thousand to Reena
कमर पुरा पाटई की रहने वाली रीना ने गांव का नाम रोशन

By

Published : Dec 1, 2019, 1:39 PM IST

गुना। राघोगढ़ तहसील के छोटे से गांव की बेटी ने ना केवल सफलता की नई इबारत लिखी है, बल्कि ये भी साबित कर दिया कि सामाजिक मर्यादा, रिश्तों का बंधन और सुविधाओं का अभाव भी शिक्षा के आड़े नहीं आ सकता. जी हां राघोगढ़ के कमरपुरा पाटई गांव में रहने वाली बेटी को एक मल्टी नेशनल कंपनी में 3 लाख 75 हजार के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है. जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए माता-पिता ने कर्ज लिया था.

कमर पुरा पाटई जैसे छोटे से गांव में रहने वाली रीना ढीमर एक आशा की किरण बनी हैं जो कोसों दूर तक फैले अंधेरे की खाई को अपनी रोशनी से पाट देता है. रीना के माता-पिता लघु किसान हैं जो अपनी 6 बीघा के खेत में सब्जियां लगाकर किसी तरह अपनी चार बेटी और दो बेटों का जीवन यापन करने के साथ उन्हें पढ़ा लिखा रहे हैं.

कमर पुरा पाटई की रहने वाली रीना ने गांव का नाम रोशन

फीस चुकान के नहीं थे पैसे

रीना के माता-पिता के पास हॉस्टल की फीस चुकाने के लिए पैसे नहीं थे और यहां तक कि कई बार फीस की भरपाई भी कर्ज के जरिए होती थी. अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने में जुटी इस बेटी ने कॉलेज से घर तक की 6 किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन पैदल ही तय की और आज वो अपने माता-पिता की ही नहीं बल्कि समाज की होनहार बेटियों में शुमार हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details