मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी पर युवक से मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप, राघोगढ़ SDOP करेंगे जांच - थाना प्रभारी दीपक सिंह

एक युवक ने गुना जिले के मृगवास थाना प्रभारी पर मारपीट और पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके लिए राघोगढ़ एसडीओपी बीपी तिवारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

Mrigwas police station in-charge accused of assault
मृगवास थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप

By

Published : Sep 30, 2020, 10:02 AM IST

गुना।कुंभराज निवासी एक युवक ने गुना जिले के मृगवास थाना प्रभारी पर मारपीट और पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से भी की है. कुंभराज के रहने वाले गिरीश मीणा ने बताया कि वह सोयाबीन की कटाई को मजदूर ढूंढने के लिए लोधी पुरा गांव में गया था, यहां पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद उसे पुलिसकर्मी मृगवास थाने में ले गए, जहां मौजूद थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया ने पट्टे से उसके साथ मारपीट की.

मृगवास थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप

पीड़ित युवक गिरीश मीणा का दावा है कि वह मजदूरों को देने के लिए कर्ज लेकर 35 हजार रुपए लाया था, इनमें से पहले पुलिसकर्मियों ने 10 हजार निकाले, इसके बाद थाना प्रभारी ने 27 हजार ले लिये. इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने युवक पर शराब बेचने का झूठा केस बनाने की धमकी भी दी.

युवक का कहना है कि वह मजदूरों को लेने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए उसके साथ लूट जैसी घटना की है. वहीं इस विषय में जब ईटीवी भारत ने गुना एसपी से बात की तो एसपी का कहना था गिरीश मीणा पर पहले से ही 2 प्रकरण दर्ज हैं, फिर भी शरीर पर मारपीट के निशान हैं, इसके लिए राघोगढ़ एसडीओपी बीपी तिवारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details