गुना।मध्यप्रदेश में राशन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन की टीम ने गुना में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में चावल की बोरियां बरामद की हैं(Guna action on ration mafia). सरकारी राशन की तस्करी का खेल यहां बड़े पैमाने पर जारी है. बरामद किया गया सरकारी चावल प्रधानमंत्री अन्न योजना का बताया जा रहा है जो गरीबों को आवंटित किया जाना था, लेकिन राशन माफिया इसकी कालाबाजारी कर इसे दूसरे राज्यों में बेच दिया करते हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया 400 किव्ंटल चावल मध्यप्रदेश से गुजरात भेजा जा रहा था.
Guna Crime News एमपी के राशन माफिया का गुजरात कनेक्शन, गुना से गांधीधाम भेजा जा रहा था 400 क्विंटल सरकारी चावल, बरामद - मध्यप्रदेश में भारी मात्रा में चावल जब्त
गुना में क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 400 क्विंटल सरकारी चावल बरामद किया है. यह चावल प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत बांटा जाना था.(MP rashan mafia connection with Gujarat). गरीबों के लिए आवंटित किए गए सरकारी राशन की कालाबाजारी के पीछे बड़े राशन माफिया की सक्रियता भी सामने आई है. खास बात यह है ये सरकारी योजना का यह चावल मध्यप्रदेश से गुजरात भेजा जा रहा था.
बड़ी मात्रा में चावल जब्त किया गया:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राशन खाद्य सामग्री को लेकर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत गुना जिला प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे राशन माफियाओं पर कार्रवाई की , जो गरीबों के हक का राशन ब्लैक में बेचकर भारी मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं(MP rashan mafia connection with Gujarat). इसी को लेकर मंगलवार को गुना उमरी इलाके में भी कार्रवाई की गई. यहां सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. राशन माफिया बलवान सिंह के गोदाम से चावल का ट्रक भरकर गुजरात के गांधीधाम भेजा जा रहा था. इसी बीच 400 क्विंटल सरकारी चावल से लदा हुआ ट्रक प्रशासनिक अमले ने पकड़ा. इस तस्करी में पुलिस भी शामिल पाई गई है. घटना पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र की बताई जा रही है.
राजस्थान के ट्रांसपोर्टर से हो रहा था कालाबाजारी:तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया है. ट्रक राजस्थान के ट्रांसपोर्टर का बताया जा रहा है. गुना का ट्रांसपोर्ट व्यापारी भी इस घपले में जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच राजस्व अमला और पुलिस कर रही है.