गुना।जिले में एकअजीबो गरीब मामला देखने को मिला है, यहां PWD ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी चारों तरफ चर्चा है. PWD ने कैंट क्षेत्र में जो सड़क बनी थी उस सड़क को उखाड़े बिना ही नई सड़क का निर्माण कर दिया. (Guna bad roads waiting to be repaired) अब करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित इस सड़क का मामला तूल पकड़ने लगा है.
मंत्री ने जताई थी नाराजगी:कुछ दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गुना पहुंचे थे. उन्होंने खराब सड़कों को लेकर नाराजगी जताई थी. सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन खराब सड़कों को सुधारा नहीं गया और अच्छी सड़क पर दोबारा निर्माण कर दिया गया. अधिकारियों के इस कारनामें को लेकर यहां के लोगों ने प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के निर्देशों को दरकिनार करना बता रहे हैं.