मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Guna News गुना में भारी बारिश के कारण अचानक स्कूलों में अवकाश घोषित, बच्चे पहुंच चुके थे - सोशल मीडिया में कटाक्ष

गुना जिले में ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए कलेक्टर ने शासकीय व अशासकीय स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी. कलेक्टर द्वारा काफी देर से सुबह 7.42 बजे आदेश जारी किया गया. देर से आदेश जारी होने के कारण सोशल मीडिया में लोग कटाक्ष कर रहे हैं. क्योंकि जब तक आदेश जारी हुआ काफी स्टूडेंट्स स्कूल पहुंच चुके थे. MP Guna heavy rain, suddenly school holiday, Guna Collector order, Students reached school, Orange alert Guna district

MP Guna heavy rain
गुना में भारी बारिश के कारण अचानक स्कूलों में अवकाश घोषित

By

Published : Sep 15, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 11:02 AM IST

गुना।मानसून ने विदा होने से पहले दोबारा गुना का रुख कर लिया है. बारिश को लेकर गुना जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट होने के कारण कलेक्टर द्वारा अचानक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई. कलेक्टर ने छुट्टी का आदेश सुबह काफी देर से जारी किया. इस समय छात्र- छात्राएं अपने स्कूलों के लिए रवाना हो चुके थे. कलेक्टर का ये आदेश अब चर्चाओं में बना हुआ है. देर से जारी किए गए आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर कटाक्ष भी किया जा रहा है.

गुना में भारी बारिश के कारण अचानक स्कूलों में अवकाश घोषित

Rain Red Alert in Guna भारी बारिश में धराशायी हुए कच्चे मकान, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

बारिश की डिटेल्स :जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में हो रही अतिवर्षा को देखते हुए सभी स्कूलों आज अवकाश घोषित किया जाता है. आदेशानुसार कलेक्टर ने गुना जिले में अब तक 1412.01 mm से ज्यादा बारिश हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटे में 45 mm से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. गुना जिले में सामान्य वर्षा की औसत स्थिति 1053.5 mm है. अतिवृष्टि के कारण पिछले 2 वर्षों में गुना जिले में बाढ़ के हालात निर्मित हुए हैं. बारिश ने गुना जिले को अस्त- व्यस्त कर रखा है. फसल और मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. MP Guna heavy rain, suddenly school holiday, Collector order, Students reached school, Orange alert Guna district

Last Updated : Sep 15, 2022, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details