गुना। इस समय कांग्रेस बीजेपी से लेकर दूसरी पार्टियों की नजर गुजरात विधानसभा चुनाव पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां दिन रात गुजरात पहुंचकर चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है. वहीं बीजेपी भी गुजरात चुनाव में जीत को पक्की करने कोई कसर नहीं छोड़ रही है (gujarat assembly elections 2022). मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात पहुंचकर बीजेपी के लिए चुनावी सभाएं की. वहीं अब एमपी से पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को चुनाव में प्रचार के लिए चुना गया है (mahendra sisodia go to gujarat for campaign).
गुजरात चुनाव में पंचायत मंत्री की लगाई ड्यूटी: मेहसाणा जिले के विधानसभा क्रमांक 23 बेचराजी विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत मंत्री की ड्यूटी लगाई गई है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भेजा जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पत्र लिखकर मंत्री सिसोदिया को सूचित किया है. भाजपा हाईकमान द्वारा 'carpet bombing' अभियान के तहत द्वितीय चरण के मतदान के लिए 93 विधानसभा सीटों पर कैम्पेनिंग के लिए नेताओं को भेजा जा रहा है. जिसमें मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की ड्यूटी भी लगाई गई है (mahendra singh sisodia duty in gujarat elections).