मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुस्से में सीएम शिवराज, लाड़ली बहना योजना में पलीता लगाने वाले 3 अधिकारियों को किया सस्पेंड - लाड़ली बहना योजना में पिछड़ा गुना

गुना में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर जिला प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. लिहाजा अब इसे लेकर CM शिवराज सिंह चौहान के कोप का भाजन अधिकारियों को भी बनना पड़ रहा है. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गुना जिले में योजना में लापरवाही देख सीएम ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.

mp ladli bahna scheme implementation in guna
लाड़ली बहना योजना में पिछड़ा गुना

By

Published : Mar 31, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:03 PM IST

गुना जिला प्रशासन की लापरवाही

गुना। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में गुना जिला के पिछड़ने से सीएम शिवराज सिंह चौहान गुस्से में हैं. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लापरवाही अब अधिकारियों को महंगी पड़ने लगी है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जमकर खरी खोटी सुनाई और अपनी नाराजगी जताई. पंचायत समन्वयक अधिकारी महेंद्र झाला , पंचायत सचिव, निम्न श्रेणी लिपिक समेत 3 लोगों को कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा कि बहनों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जंग लड़ना पड़े. उन्होंने जिले में धीमी गति के साथ महिलाओं के आवेदन दर्ज किए जाने पर भी गुस्से का इजहार किया.

गुस्से में सीएम शिवराज

सर्वर डाउन होने का बहाना:गुना में महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने में सर्वर डाउन होने का बहाना किया जा रहा है. लापरवाही बरतने के मामले में पंचायत समन्वयक महेंद्र सिंह झाला, निम्न श्रेणी लिपिक नगरपालिका गुना नितेश जैन व ग्राम पंचायत बरखेड़ा गिर्द के सचिव लोकेन्द्र कुमार साहू को निलंबित किया गया है. लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित कैंप के दौरान अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्यों की अवहेलना करने एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन में रूचि नहीं लेने के चलते लोकेन्द्र कुमार साहू को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक द्वारा जारी किए गए हैं.

ये खबरें भी जरुर पढ़ें

आदेशों की अनदेखी:लाड़ली बहना योजना सीएम शिवराज की बेहद महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार है. जो विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार का मास्टरस्ट्रोक बताई जा रही है. ऐसे में लापरवाही बरतना सीधे तौर पर सरकार के आदेशों की अनदेखी करना है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में गुना जिला पिछड़ने से निपटने और योजना को धरातल पर गति लाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम ने ऐलान किया है कि एमपी में लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ 21 साल की लड़कियों को सरकार शादी होने तक हर माह 1 हजार रुपए देगी.

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details